सैफ अली खान पर हमला करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार
Sun, 19 Jan 2025
फिल्म अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुसकर उनपर हमला करने वाले शख्स को आखिरकार मुंबई क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उसने इस वारदात को अंजाम क्यों दिया अभी इसका पता नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
जानकारी के अनुसार सैफ अली खान पर हमला करने के मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच पुलिस ने मुख्य आरोपी विजॉय दास को हीरानंदानी एस्टेट ठाणे से गिरफ्तार किया. ठाणे पुलिस ने मोबाइल टावर लोकेशन की मदद से उसका पता लगाया. मुंबई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार आरोपी मोहम्मद सज्जाद उर्फ विजॉय दास का टावर लोकेशन वडवली पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत हीरानंदानी एस्टेट में पाया गया.