पटना सिटी कुख्यात अपराधी 50 वर्षीय शंकर वर्मा पर आधा दर्जन से अधिक गोलियां बरसाई
Mon, 19 Aug 2024
101 Views

पटना सिटी। सुलतानगंज थाना क्षेत्र के रानीघाट में रविवार को लगभग 9:15 बजे दिन में मास्क लगाए चार-पांच शूटरों ने कुख्यात अपराधी 50 वर्षीय शंकर वर्मा पर आधा दर्जन से अधिक गोलियां बरसाई। गोलियों से घायल होकर वह जमीन पर गिर गया। उसे स्वजन पीएमसीएच ले गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।सूचना पाकर पहुंची पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए ले गई। घटनास्थल के समीप लगे सीसीटीवी कैमरे में अपराधियों की तस्वीर कैद हो गई। थाना अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि मौके से चार खोखे बरामद किए गए हैं।

एएसपी शरथ आरएस ने बताया कि मारा गया शंकर वर्मा आपराधिक चरित्र का था, उसपर चार थाना क्षेत्रों में 18 गंभीर कांड दर्ज थे। एफएसएल की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। प्रथम दृष्टया हत्या का कारण आपसी रंजिश प्रतीत होता है।सिर में कट्टा सटाकर मारी दो गोली, मां पर भी तानी पिस्टलमृतक की मां शोभा देवी ने बताया कि 50 वर्षीय बेटा शिवशंकर प्रसाद उर्फ शंकर वर्मा घर के बाहर बाइक की साफ-सफाई कर रानीघाट स्थित दुर्गा पूजा समिति की बैठक में शामिल होने की तैयारी में था। अचानक चार हथियारबंद अपराधी पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। अपराधियों ने शंकर के सिर में सटा कर कट्टे से दो गोली मारी।

फायरिंग की आवाज सुनकर घर से बाहर निकली मां पर अपराधियों ने पिस्टल तान दी और धमकाया कि अंदर जाओ नहीं तो तुम्हें भी भून देंगे। इसपर मां बोली कि बेटे को छोड़कर मुझे ही गोली मार दो। मां की गुहार अनसुनी कर चारों बदमाश गिरे पड़े शंकर वर्मा को शांत देख आराम से पैदल कुछ दूर आगे बढ़े और बाइक पर सवार होकर गली से निकल गए।प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बाइक चला रहा अपराधी हेलमेट पहने था, जबकि दो ने चेहरे पर गमछा बांधा था तथा चौथा मास्क लगाए था। बाइक मोड़ने के क्रम में बीच में बैठा अपराधी हड़बड़ी में बाइक से गिरा और तुरंत उठकर सवार होकर भागने में सफल रहा। मृतक की मां ने बताया कि उन्होंने चार अपराधियों को देखा है। पुत्र ठेकेदारी करता था। वह कल ही कहीं रुपये जमा करके आया था।
18 गंभीर कांडों का अभियुक्त था शंकरसहायक पुलिस अधीक्षक शरथ आरएस ने बताया कि मारे गए शिवशंकर प्रसाद उर्फ शंकर वर्मा के खिलाफ सुलतानगंज, पीरबहोर, गांधी मैदान व कंकड़बाग थाना में 18 गंभीर कांड दर्ज हैं। घटनास्थल से एक पिस्टल तथा तीन .315 का खोखा बरामद हुआ है। एएसपी ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज में दिखे पांच बदमाशों की पहचान की जा रही है। शीघ्र ही गिरफ्तार किए जाएंगे।

Reporter
Daya  nand

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ