पटना सिटी। सुलतानगंज थाना क्षेत्र के रानीघाट में रविवार को लगभग 9:15 बजे दिन में मास्क लगाए चार-पांच शूटरों ने कुख्यात अपराधी 50 वर्षीय शंकर वर्मा पर आधा दर्जन से अधिक गोलियां बरसाई। गोलियों से घायल होकर वह जमीन पर गिर गया। उसे स्वजन पीएमसीएच ले गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।सूचना पाकर पहुंची पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए ले गई। घटनास्थल के समीप लगे सीसीटीवी कैमरे में अपराधियों की तस्वीर कैद हो गई। थाना अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि मौके से चार खोखे बरामद किए गए हैं।
एएसपी शरथ आरएस ने बताया कि मारा गया शंकर वर्मा आपराधिक चरित्र का था, उसपर चार थाना क्षेत्रों में 18 गंभीर कांड दर्ज थे। एफएसएल की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। प्रथम दृष्टया हत्या का कारण आपसी रंजिश प्रतीत होता है।सिर में कट्टा सटाकर मारी दो गोली, मां पर भी तानी पिस्टलमृतक की मां शोभा देवी ने बताया कि 50 वर्षीय बेटा शिवशंकर प्रसाद उर्फ शंकर वर्मा घर के बाहर बाइक की साफ-सफाई कर रानीघाट स्थित दुर्गा पूजा समिति की बैठक में शामिल होने की तैयारी में था। अचानक चार हथियारबंद अपराधी पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। अपराधियों ने शंकर के सिर में सटा कर कट्टे से दो गोली मारी।
Reporter
Daya nand