नीतीश कुमार की 'पावर' हुई डबल
Wed, 25 Sep 2024
बिहार की राजनीति में बड़ी खबर हार्वर्ड विश्वविद्यालय के पूर्व निदेशक डॉ संजय कुमार ने जदयू का दामन थामा। नीतीश कुमार पर भरोसा जताते हुए उन्होंने नई दिल्ली में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर जदयू के कई बड़े नेता मौजूद रहे। पार्टी ने मिशन 2025 की रणनीति पर भी चर्चा की और संगठन को मजबूत करने के लिए रूपरेखा तैयार की।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में आस्था रखते हुए हार्वर्ड विश्वविद्यालय (Harvard University) के पूर्व निदेशक डॉ. संजय कुमार बुधवार को नई दिल्ली में जदयू में शामिल हुए। उन्हें जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने पार्टी की सदस्यता दिलायी।इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद खान, राष्ट्रीय सचिव व प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद एवं मोहम्मद निसार उपस्थित थे।
Reporter
sk