बिहार का मौसम लगातार बदल रहा है पूरा राज्य कोहरे में लिपटा रहेगा
Wed, 22 Jan 2025
0 Views

"बिहार का मौसम लगातार बदल रहा है। उत्तर पाकिस्तान के आसपास व उत्तर पूर्व असम के निकट पश्चिमी विक्षोभ एक चक्रवातीय परिसंचरण के रूप में स्थापित हो गया है। 

इस कारण पूरा राज्य कोहरे में लिपटा रहेगा। कहीं-कहीं बहुत घना कोहरा तो कहीं घने कोहरा का प्रभाव रहेगा। पटना का अधिकतम तापमान 3.6 डिग्री गिरा, इस कारण ठिठुरन में वृद्धि हुई। 

पटना ने राज्य के तराई वाले क्षेत्र के 17 जिलों में बहुत घने कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में कोहरे होने का कारण पछुआ के प्रवाह में कमी बताई गई है। पटना सहित नौ जिलों के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई।  जिलों में घना कोहरा रहेगा उनमें बेगूसराय, पटना, भोजपुर, गया, गोपालगंज, दरभंगा, कटिहार, खगड़िया, पूर्णिया, बक्सर, सारण, समस्तीपुर, किशनगंज शामिल हैं।

By Gita Devi 

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ