मधुबनी और आरा में रेलवे ट्रैक जाम
Wed, 21 Aug 2024
113 Views

"आरा रेलवे स्टेशन के के प्लेटफार्म संख्या दो पर बंद समर्थकों ने सहरसा रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन को रोकर विरोध प्रदर्शन किया। आरा के पूर्वी गुमटी के पास भी राजद और सीपीआई माले कार्यकर्ताओं ने ट्रैक पर खड़े होकर गाड़ियों का अवागमन रोकने का प्रयास किया। जमीरा हाल्ट के समीप पटना से पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन जाने वाली ट्रेन कुछ देर खड़ी रही । जिला बल और आरपीएफ जवान हटाने में जुटे रहे।

मधुबनी में भारत बंद का खासा असर देखा जा राह है। भारत बंद आंदोलन के दौरान मधुबनी रेलवे स्टेशन पर भारत बंद समर्थकों द्वारा जयनगर- समस्तीपुर सवारी गाड़ी तथा समस्तीपुर-जयनगर सवारी गाड़ी को करीब एक घंटे तक रोककर रखा गया। वहीं बंद समर्थकों द्वारा शहर के चभच्चा चौक पर सड़क जाम किया गया।

देशव्यापी आंदोलन के तहत दलित संगठनों ने बुधवार की सुबह दरभंगा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन को घंटे भर रोक कर विरोध प्रदर्शन किया। सुबह 8:25 से 9:15 बजे तक आंदोलनकारी ने इंजन के सामने खड़ा होकर विरोध प्रदर्शन किया। प्लेटफार्म पर तैनात जीआरपी आरपीएफ और रेलवे अधिकारियों की पहल पर घंटे भर बाद आंदोलनकारी ने ट्रैक को खाली किया।

Reporter 
Pankaj




Related News India :

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ