बिहार के गया जिले में भारतीय जनता पार्टी ने अपना सदस्यता अभियान शुरू कर दिया है। केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने इसका शुभारंभ करते हुए देश के दुश्मनों को चेताया। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी और राजद पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार हमेशा से अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की भी चिंता करती रही है।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से बदल रहा है। अंतिम पायदान पर रहने वाला व्यक्ति से लेकर उच्च शिखर तक सभी की चिंता भाजपा की सरकार कर रही है।इसी का प्रतिफल है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार एनडीए की सरकार केंद्र में बनी है, अगर कोई दुश्मन भारत की तरफ आंख उठाकर भी देखेगा तो उसे मुंह तोड़ जवाब देते हुए मिट्टी में मिला देंगे।
Repoertr
raj