ज्योति सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की
Mon, 20 Jan 2025
ज्योति सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार के लिए जो कर दिया है, वह शायद ही कोई अन्य मुख्यमंत्री कर सकता है. आज सीएम नीतीश कुमार की ही देन है कि वह देर रात तक लोगों से मिलती-जुलती रहती हैं. कहीं कोई भय का माहौल नहीं है. इसके लिए नीतीश कुमार तारीफ के काबिल हैं.
काराकाट दौरे के दौरान ज्योति सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की है. ऐसे में कयासों का बाजार गर्म हो गया है. आज महिलाएं काफी सशक्त हुई हैं. समाज के हर क्षेत्र में, चाहे वह राजनीति का ही क्षेत्र क्यों ना हो! महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रही हैं. देर रात भी महिलाएं घर से निकल रही हैं. अपने कामकाज का निपटाराकर वापस जा रही हैं.