दुर्गा पूजा पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, जारी किया स्पेशल नंबर
Thu, 10 Oct 2024
55 Views

दुर्गा पूजा के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर मेडिकल कॉलेजों तक सभी को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया है। डेंगू और मलेरिया के संक्रमण को देखते हुए विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। पूजा पंडालों के आसपास एंबुलेंस तैनात रहेंगी और मेडिकल टीम गठित की गई है।

दुर्गा पूजा में किसी तरह की कोई चूक ना हो, इसके लिए एक तरफ प्रशासन ने कमर कस ली है। पुलिस कर्मियों को पूरी तरह से अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। पटना में भारी संख्या सुरक्षा बालों की तैनाती भी की गई है। शहर के कोने-कोने में निगरानी रखी जा रही है। इसके अलावा, ट्रैफिक प्लान भी जारी कर दिया गया है।

अब इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह अलर्ट मोड में है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर मेडिकल कॉलेजों को भी अलर्ट मोड में रहने के लिए बोला गया है। इस बार भी डेंगू व मलेरिया के संक्रमण को देखते हुए दुर्गा पूजा में विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

Reporter
sk

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ