बिहार में तांडव कर रहीं कोसी-गंडव और बागमती नदियां
Tue, 01 Oct 2024
58 Views

बिहार में बाढ़ भारी तबाही मचा रहा है। सीतामढ़ी जिले के बेलसंड रुन्नीसैदपुर बैरगनिया में हाहाकार मचा है। बागमती नदी में आई बाढ़ से जिले के कई गांव जलमग्न हो गए हैं। प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा है। कहा जा रहा है कि साल 2004 में जो हालात थे इस बार उससे भी अधिक भयावह स्थिति है। बेलसंड व रुन्नीसैदपुर में सर्वाधिक क्षति हुई है।

बागमती नदी में आई बाढ़ से सीतामढ़ी जिले के बेलसंड, रुन्नीसैदपुर, बैरगनिया में हाहाकार मचा है। हर तरफ सैलाब दिखाई पड़ रहा है। कहीं घुटने भर तो कहीं कमर भर तो कहीं कलेजे और सिर डूबने तक पानी का तेज बहाव हो रहा है। यह गांव-घर का आलम है। सरेह में तो हर तरफ पानी ही पानी दिखाई पड़ रहा है। ऐसी आफत 20 साल बाद लोग देख-सुन रहे हैं।

कहा जा रहा है कि साल 2004 में जो हालात थे इस बार उससे भी अधिक भयावह स्थिति है। बेलसंड व रुन्नीसैदपुर में सर्वाधिक क्षति हुई है। बेलसंड में 100 फीट, रुन्नीसैदपुर में 10 फीट में बागमती का तटबंध टूटा है। तटबंधों के टूटने से 100 सेअधिक गांवों में पानी फैल गया है। बाढ़ के चलते करीब तीन लाख की आबादी, हजारों हेक्टेयर में फसल को क्षति हुई है।

Reporter
sk




Related News India :

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ