पटना में डेंगू के केवल 48 घंटे में मरीजों की संख्या 860 में भारी इजाफा
Thu, 19 Sep 2024
82 Views

बिहार की राजधानी पटना में डेंगू मच्छरों का डंक दिनोंदिन तीखा होता जा रहा है। मंगलवार व बुधवार को दो दिन में 105 नए रोगी मिले। इसमें से बुधवार को 48 रोगी मिले। 

इनमें से 41 संक्रमित सरकारी अस्पतालों में तो सात निजी जांच केंद्रों में मिले हैं।इसके साथ ही जिले में डेंगू के कुल मरीजों की संख्या 860 हो गई है। वेक्टर बोर्न रोग नियंत्रण पदाधिकारी डा. सुभाष चंद्र प्रसाद ने बताया कि सबसे अधिक 22 मरीज कंकड़बाग, 8 पाटलिपुत्र, अजीमाबाद व बांकीपुर में छह-छह, नूतन राजधानी व पटनासिटी अंचल में एक-एक मरीज मिले हैं।
ग्रामीण क्षेत्र में बख्तियारपुर, दानापुर व संपतकचक में एक-एक मरीज मिले हैं। तीन रोगी ऐसे हैं जिनके पते पूरे नहीं हैं। अब तक शहरी क्षेत्र में 752 तो ग्रामीण क्षेत्र में 108 मरीज मिल चुके हैं। इसके अलावा सरकारी में 18 व तो निजी में 25 मरीज भर्ती होकर उपचार करा रहे हैं।

नालंदा मेडिकल कालेज अस्पताल के औषधि विभाग स्थित डेंगू वार्ड में भर्ती चार पुरुष, आठ महिला व शिशु रोग तीन डेंगू मरीज भर्ती हैं। अधीक्षक प्रो. डा. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि सभी मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। माइक्रो बायोलाजी विभाग के अध्यक्ष प्रो. डा. संजय कुमार ने बताया कि बुधवार को डेंगू के संदिग्ध 81 नमूनों की हुई जांच में की 43 की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।

By Gopaal

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ