अब दलित बनेगा CM'; BJP के पूर्व केंद्रीय मंत्री के बयान से बिहार में बढ़ी हलचल
Sun, 01 Sep 2024
"भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बिहार में सीएम पद को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि ओबीसी का समय अब खत्म हो गया है। बिहार में अब दलित सीएम बनेगा। भाजपा नेता के नए बयान से सियासी हलचल तेज हो गई है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव चाह रही है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय पासवान ने रविवार को अपनी मांग से बिहार की राजनीति को नई हवा दे दी है। पासवान ने कहा है कि ओबीसी मुख्यमंत्री का समय समाप्त हुआ। अब दलित समाज से मुख्यमंत्री बनना चाहिए।पासवान ने एक टीवी चैनल से बातचीत में यह मांग की है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है। सबको मौका मिला अब दलितों को भी मौका मिलना चाहिए।
Reporter
nikhil