कोसी नदी का जलस्तर बढ़ गया है जिससे कोसी क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी किया गया है।
Sat, 28 Sep 2024
62 Views

"नेपाल में मूसलाधार बारिश के कारण कोसी नदी का जलस्तर बढ़ गया है जिससे कोसी क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी किया गया है। कोसी बराज के सभी 56 फाटक उठा दिए गए हैं। प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है। 1968 के बाद पहली बार कोसी नदी में इतना अधिक पानी छोड़ा जा रहा है जिससे इलाके के लोग भयभीत हैं।

नेपाल में हुई भारी वर्षा के कारण नदियों के जलस्तर में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। आज कोसी का डिस्चार्ज 6,81,000 क्यूसेक तक पहुंचने का अनुमान है जो कोसी क्षेत्र के लिए अलार्मिंग है।

प्रशासन ने कोसी में हाई अलर्ट जारी किया है। कोसी बराज से कोसी का डिस्चार्ज पूर्वाह्न बजे 11 बजे 494210 क्यूसेक रिकार्ड किया गया है। बराज के सभी 56 फाटक उठा दिए गए हैं। अभियंताओं की मानें तो अभी बराज पर खतरा नहीं है। हालांकि कोसी तटबंध पर निगरानी बरती जा रही है।

Reporter
raj

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ