शराब बरामदगी के बाद पीसी कर लूट रहे थे वाहवाही, बाहर एक शराबी नशे में काट रहा था बवाल
Thu, 26 Sep 2024
63 Views

जमुई के खैरा में शराबबंदी का मजाक उड़ाता एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने शराब माफिया के खिलाफ अभियान चलाया लेकिन थाने के बाहर एक शराबी हाई वोल्टेज ड्रामा करता रहा। वह शराब के नशे में धुत्त था लाठी लेकर सड़क पर चलता और वाहनों पर हमला करने की कोशिश करता। बाद में वह सड़क पर ही सो गया।

जमुई के खैरा से एक तस्वीर निकल कर सामने आ रही है, उससे तो यही कहा जा सकता है कि ये कैसी शराबबंदी ? एक तरफ थाना में अवैध शराब की बरामदगी को लेकर हो रही थी पुलिस की प्रेसवार्ता तो दूसरी तरफ थाना के ठीक बाहर एक शराबी का चल रहा था हाई वोल्टेज ड्रामा।

कहने को बिहार में शराबबंदी है। लेकिन, शराबबंदी की पोल खोलती एक ऐसी तस्वीर जमुई से उस वक्त सामने आई जब पुलिस शराब माफिया के खिलाफ चलाए गए आभियान के बाद शराब की बरामदगी को लेकर प्रेसवार्ता कर वाहवाही लूट रही थी। ठीक उसी वक्त थाना के ठीक सामने एक शराबी लगभग आधे घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा करता रहा।ऐसे में यह सवाल उठना लाजिमी है कि बिहार में ये कैसी शराबबंदी

Reporter
sk

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ