सांप के काटने का इलाज कराने आया एक युवक अपने साथ विषधर को भी ले आया
Fri, 06 Sep 2024
111 Views

" समस्तीपुर सदर अस्पताल में शुक्रवार को उस वक्त अफरातफरी का माहौल बन गया, जब सांप के काटने का इलाज कराने आया

एक युवक अपने साथ विषधर को भी ले आया। उसने डॉक्टर से कहा कि इसी सांप ने मुझे डंस लिया है, कुछ कीजिए और मेरा विष उतार दीजिए और डॉक्टर को सांप दिखाने लगे।

डिब्बे में सांप को देखकर अस्पताल में डॉक्टर और नर्स भी डर गए। ड्यूटी पर तैनात डॉ. राजेश कुमार ने मरीज का तत्काल इलाज शुरू कर दिया।

Reporter
Daya 

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ