गंगा में जहाज डूबने के मामले में IG शिवदीप लांडे का एक्शन
Wed, 09 Oct 2024
91 Views

पूर्णिया के आईजी शिवदीप वामन राव लांडे ने गंगा नदी में जहाज डूबने के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने मनिहारी थाना में दर्ज मामले की जांच में कई अहम बिंदुओं को उजागर किया है। आईजी ने इस मामले की समीक्षा के बाद कई अधिकारियों की भूमिका पर सवाल खड़ा किया है। इस मामले में आईजी ने अनुसंधानकर्ता से 11 बिन्दुओं पर अपनी रिपोर्ट देने को कहा है।

मनिहारी-साहिबगंज फेरी सेवा के दौरान 26 मार्च, 2022 को गंगा नदी की धारा में एक जहाज डूब गया था। अब इस मामले में कइयों की कश्ती डूबने वाली है। पूर्णिया के आईजी शिवदीप वामन राव लांडे ने इस मामले को लेकर मनिहारी थाना में दर्ज थाना कांड संख्या 64/2022 की जांच में कई अहम बिंदुओं को उजागर किया है।

आईजी ने इस मामले की समीक्षा के बाद कई अधिकारियों की भूमिका पर सवाल खड़ा किया है। इस मामले में आईजी ने अनुसंधानकर्ता से 11 बिन्दुओं पर अपनी रिपोर्ट देने को कहा है। आईजी ने इस मामले में कटिहार के तत्कालीन खनन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, एमवीआई कटिहार, मनिहारी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मनिहारी के अनुमंडल पदाधिकारी, मनिहारी थाना के थाना अध्यक्ष सहित मनिहारी के अंचल अधिकारी की भूमिका की जांच करने का भी निर्देश दिया है।

Reporter
sk

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ