बिहार में चार सीडीपीओ समेत पांच अफसर निलंबित हो गए हैं।
Sun, 01 Sep 2024
102 Views

"बिहार में चार सीडीपीओ समेत पांच अफसर निलंबित हो गए हैं। उनपर अनियमितता का आरोप लगा है। दरअसल कुछ दिनों पहले समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी कई आंगनबाड़ी केंद्रों पर पहुंचे थे। जांच के दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों पर कई तरह की अनियमितता पकड़ी। उन बातों को आधार बनाकर संबंधित अफसरों पर एक्शन लिया गया है।

समाज कल्याण विभाग ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर बरती गई अनियमितता के आरोप में कटिहार जिले की चार बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) और एक जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) को निलंबित कर दिया है।इसमें फलका प्रखंड की सीडीपीओ पामेला टुडू, कदवा की सीडीपीओ शबनम शीला, मनिहारी की सीडीपीओ गुड़िया, मानसाही की सीडीपीओ संगीता मिंकी तथा डीपीओ किसलय शर्मा शामिल हैं।


Reporter
matu

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ