बिहार के 17 जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, लोगों से सावधान रहने की अपील
Sun, 01 Sep 2024
101 Views

"बिहार में अगले 48 घंटों के दौरान मौसम में खास परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा। हालांकि 17 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। पटना और आसपास के इलाकों में बदल छाए रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के मुताबिक पटना में छिटपुट बारिश के भी आसार हैं। तो आइये जानें आज कहां कैसा रहेगा मौसम का मिजाज।

राजधानी व आसपास इलाकों में बादल छाए रहने के साथ कुछ स्थानों पर तेज हवा के साथ छिटपुट वर्षा की संभावना है। 17 जिलों में मेघ गर्जन व वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की गई है। 48 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है।सहरसा में आगामी चार सितंबर तक में लगातार हल्की से मध्यम वर्षा होने के साथ आसमान में बादल भी छाए रहने की संभावना है। कभी-कभी मध्यम से तेज हवाएं भी चलने का पूर्वानुमान हैं।

अगवानपुर कृषि विज्ञान केन्द्र के मौसम विज्ञानी के अनुसार, अगले पांच दिनों तक हल्की वर्षा होने की संभावना है। क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र अगवानपुर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. देवन कुमार चौधरी ने बताया कि अगले चार सितंबर तक लगातार हल्की से मध्यम वर्षा होने के साथ आसमान में बादल भी छाए रहने का अनुमान है।

Reporter
rk 

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ