"बिहार के सुपौल से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. एक गांव के कुछ युवकों ने पूरे समाज को शर्मसार करने का काम किया है.
कुछ दिनों पहले मेला घूमने आए एक युवक का अपहरण किया, फिर उसके फोन से उसकी प्रेमिका को फोन करके धोखे से घर के बाहर बुलाया और उसका भी अपहरण कर लिया गया. इतना ही नहीं प्रेमी के सामने प्रेमिका को निर्वस्त्र किया गया
दरिंदगी और बेशर्मी का ये मामला सुपौल के करजाईन थाना क्षेत्र का है. इस घटना ने पूरे समाज को शर्मसार किया है. प्रेमी जोड़े के साथ दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी गईं. उनको अर्धनग्न कर बुरी तरह से पीटा गया और उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है. मामले में सुपौल पुलिस ने संज्ञान लेते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पीड़ित लड़के ने इस पूरे मामले को लेकर कहा कि सोची समझी योजना के साथ घटना को अंजाम दिया गया. मैं जन्माष्टमी का मेला देखने गया था. वहीं से मुझे उठा लिया. हम दोनों को जबरदस्ती पकड़ लिया गया था. हमारे सारे कपड़े उतार दिए. उसने वीडियो बनाया और फिर वायरल कर दिया. हम दोनों बातचीत करते हैं, उन लोगों को इससे जलन होती थी, इसलिए उन लोगों ने प्लान किया था कि हम दोनों को मार देंगे इधर, पीड़ित लड़की ने बताया कि, मैं जब स्कूल पढ़ने के लिए जाती थी तो मेरे साथ कुछ लड़के छेड़खानी करते थे. वे लोग कहते थे कि जिससे तुम बात करती हो, उसे छोड़ दो और मुझसे बात करो. तब मैंने कहा था कि मैं उसी से बात करूंगी, और उसी से शादी करूंगी. यह सब बात मेरे परिवार को मालूम है. जिन लड़कों ने हमारे साथ ऐसा किया पुलिस उन्हें फांसी की सजा दें 28 अगस्त का मामला है. मैं सो रही थी. मेरे फोन पर प्रेमी के नंबर से कॉल आया और मुझे घर से बाहर बुलाया. मैं उसपर विश्वास करती थी इसलिए चली गई तो मुझे कुछ लड़के उठाकर ले गए. मेरा मुंह बांधकर घर से उठा ले गए. मेरे साथ मारपीट की गई, कपड़ा उतरवाया गया और जबरदस्ती करने की कोशिश की गई. मुझे खूब पीटा गया और जबरदस्ती हमारी शादी भी करवा दी गई. उनमें से चार-पांच लड़कों को मैं पहचानती हूं !
Reporter
Sunu