"भागलपुर में इस्मालइपुर-बिंद टोली तटबंध के एक हिस्से के टूट जाने के कारण गंगा का पानी गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत करारी तीनटंगा पंचायत के बुद्धुचक, सैदपुर एवं निकटवर्ती गांवों में फैल रहा है।इन गांवों के निवासियों को सतर्क रहने के साथ ऊंचे व सुरक्षित स्थानों की ओर जाने की सलाह दी गई है।
मंगलवार को इससे संबंधित जानकारी देते हुए जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि अभियंता प्रमुख (बाढ़ नियंत्रण) के नेतृत्व में मुख्यालय से इंजीनियरों का दो दल मौके पर पहुंच चुका है।
चौधरी ने बताया कि 8.25 मीटर लंबे इस तटबंध में 14 स्पर हैं। स्पर सात और आठ के बीच लगभग सौ मीटर में तटबंध क्षतिग्रस्त हुआ है। इस कारण आबादी वाले इलाकों में एक-दो दिन में पानी के फैलने की आशंका है।कटाव रोकने के लिए इंजीनियर लगातार प्रयास कर रहे हैं। मौके पर बाढ़ संघर्षात्मक सामग्री भी पर्याप्त मात्रा में भंडारित है। निकटवर्ती प्रमंडलों से भी सामग्री के साथ इंजीनियरों को मौके पर बुला लिया गया है।
Reporter
Pankaj