बदमाशों ने मुखिया के घर में घुसकर एक युवती पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी
Sat, 31 Aug 2024
116 Views

"सीतामढ़ी के सुरसंड थाना क्षेत्र के रधाउर गांव में शुक्रवार की देर रात पंचायत के मुखिया रविशंकर को खोजने आए बदमाशों ने एक युवती को गोली मार दी। 

जख्मी युवती की पहचान रधाउर उतरी टोला वार्ड नंबर 8 निवासी अरविंद तिवारी की 18 वर्षीया पुत्री रिमझिम कुमारी के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि दो गोली बदमाशों के द्वारा चलाई गई है।

जिसमें एक गोली दहशत फैलाने के लिए हवा में फायरिंग की गई थी। जबकि एक गोली उस युवती को पेट में जा लगी। जख्मी युवती का इलाज सीतामढ़ी शहर के निजी क्लीनिक में चल रहा है। युवती का कहना है कि वह अपने कमरे में अकेले सो रही थी। उसके माता-पिता इलाज के लिए बाहर गए हुए हैं।

Reporter
Daya

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ