थायरायड
Mon, 26 Aug 2024
Dr.S Kumar......................
शुगर ,थायरायड,मोटे लोगऔर बीपी के मरीजो मे चर्बी बढ़ जाने की समस्या(लिपिड प्रोफाईल )एक आम समस्या है।एक स्वस्थ्य आदमी जब तेल घी या मखखन खाता है तो वह लिवर मे जमा रहता है जिससे कोई परेशानी नहीं आती है।किन्तुबीपी,शुगर,थायरायड और ६०से अधिक उम्र होने पर यह चर्बी लिवर से निकलकर खून मे तैरने लग जाते है।जो हृदय ,किडनी और दिमाग की नलियों मे रुकावट या ब्लाकेज पैदा करने लगता है।
जब दिमाग की नलियों में यह ब्लाकेज खून की रुकावट पैदा करता है तो उसे ब्रेन हेमरेज कहते हैं।हृदय की नलियों में रुकावट होने से ब्लड प्रेशर बढ़ जाते हैं और हर्ट अटैक व चेस्ट पेन की नौबत आ जाती है। किडनी मे रुकावट को नेफ्रोपैथी या किडनी का खराब होने का कारण बनता है।
इन स्थितियों से बचने के उपाय बहुत ही सरल हैं।चर्बी की जांच चेक कर एलडीएल को ७०से कम और ट्रायगिलसरायड को १५०से कम रखना चाहिए।
डायबीटीस,थायरारायड, अधिक मोटे लोग और६० वर्ष से ऊपर वाले लोगों को प्रति दिन २.५मिलीग्राम डोज मे एटरोबासटैटनिन लेनाचाहिए.ट्रायगिलसरायड अधिक होने पर १-२ माह तक फेनोबायबरायड लेनी चाहिए
Dr.S Kumar