मिठास
Tue, 20 Aug 2024
77 Views

Say Yes to New Adventures

"

लेखक :- डॉ. एस कुमार

डॉ साहब" देखिए माता जी, आपकी टेस्ट रिपोर्ट आ गई है।शुगर लेवल बहुत लो है।अच्छे से अपने खाने पीने का ध्यान रखिये।कमजोरी लगे तो मीठा खा लिया करिये तुरंत। अब तो बहु भी आ गई है आपकी,डॉ सिंघल ने मुस्कराते हुए श्रीमती दुबे से कहा।बुढ़ापे का शरीर है
डॉ साहब,लगा रहता है ये सब।बहू तो खूब ख्याल रखती है मेरा।डॉ साहब को नमस्कार कर श्रीमती दुबे दवाई के काउंटर को चल दीं।
सी जी एच् एस हॉस्पिटल में वह अपनी रेगुलर दवाइयां लेने आती रहती थीं सो सभी डॉक्टर इत्यादि परिचित थे।दिवंगत पति की सरकारी नौकरी से मिली चिकित्सीय सुविधा बुढ़ापे में बहुत काम आ रही थी।

हॉस्पिटल से बाहर आते ही प्रचण्ड धूप और गर्मी का एहसास हुआ।रिक्शे के लिए इंतज़ार करते हुए जब बहुत देर हुई तो वो पैदल ही घर की ओर चल दीं।
घर ज्यादा दूर तो नहीं था पर शरीर में ऊर्जा नहीं थी।गर्मी और प्यास से चक्कर आने लगे।घर के पास पहुंच कर ,पड़ोस की दुकान से पहली बार अपने लिए एक चॉकलेट खरीदी।घर पहुंची तो बेटा-बहू फ़िल्म देख रहे थे।न किसी ने पूछा,न उन्होंने बताया।

अपने कमरे में गईं, ए सी चलाया और आँखें बंद करके लेट गईं।जीवन के संघर्षों से थका- टूटा शरीर आज अकेलापन भी महसूस कर रहा था।पता नहीं, कब आंख लग गई।

तंद्रा टूटी तो बहू खाना-पानी लिए खड़ी थी।आपकी शुगर लो आई है ना माँ...अब बहुत ध्यान रखना होगा।मैंने रिपोर्ट्स देखीं।फल भी खाने होंगे और मिठाई भी,कोई बहाना नहीं चलेगा।उठिए,खाना खाइये..मन खिल गया उनका।बहू ने सप्रेम सामने बैठ कर भोजन कराया, वो उठ के जाने लगी तो उन्होंने हाथ पकड़ कर रोक लिया।क्या हुआ माँ,बहू बोली।पर्स से चॉकलेट निकाल कर उन्होंने बहू की तरफ बढ़ा दी...कुछ मीठा हो जाये।बहू ने झट आधी चॉकलेट उनके मुँह में डाल दी और उनके हाथों को चूम कर बोली हम ये शुगर लेवल हमेशा मेन्टेन रखेंगे माँ ।

!धन्यवाद !

लेखक :- डॉ. एस कुमार

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ