ओरल सबम्यूकस फाइब्रोसिस
Mon, 26 Aug 2024
82 Views

Dr.S Kumar......................

ओरल सबम्यूकस फाइब्रोसिस लंबे समय तक रहने और बढ़ने वाला मुंह का रोग है। जिससे म्यूकस मेम्बरेन के नीचे ऊतकों की एक परत के लचीलेपन खत्म हो जाती हैं


ओरल सबम्यूकस फाइब्रोसिस में मुख्य रूप से मुंह में जलन व दर्द , स्वाद की पहचान करने की क्षमता कम, मुंह के अंदर के ऊतक सफेद और म्यूकस में अकड़न आ जाती हैं। अन्त में मुंह का खुलना-बंद होना कम हो जाता है। मुंह सूखने लगता है।जीभ अच्छी तरह बाहर नहीं निकलता है।

पान मसाला की सुपारी को ओरल सबम्यूकस फाइब्रोसिस का कारण माना जाता है। इसके अलावा शरीर मे आयरनऔर विटामिन की कमी होना भी कारण माना जाता हैं

ओरल सबम्यूकस फाइब्रोसिस मध्यम या गंभीर रूप धर लेने पर इलाज करना थोड़ा मुश्किल होता है। शुरुआती इलाज में आयरन और विटामिन की गोलियां दी जाती हैं। मुंह के खोलने के लिए गोल ठोस पदार्थ आधे घंटे तक मुंह में रखने का एक्सरसाइज कराया जाता है।

इजरायल राष्ट्र लाइकोपिन से सबम्यूकस फाइब्रोसिस के इलाज का दावा जरूर करता है किन्तु अमेरिका और ब्रिटेन द्वारा अबतक किसी तरह की दवा को स्वीकृति नहीं दी गई है। खोज जारी है।

Dr.S Kumar

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ