हथेली, पैर के तलवों और चेहरे में लगातार सूजन किडनी के खराब होने के संकेत होते हैं
Wed, 04 Sep 2024
104 Views

हथेली, पैर के तलवों और चेहरे में लगातार सूजन किडनी के खराब होने के संकेत होते हैं।ऐसे लक्षण देखते हीचिकित्सक रक्त के नमूने लेकर सबसे पहले क्रियटेनिन और यूरिया से किडनी के बीमारी का अंदाज लगाते हैं।इजीएफआर किडनी जांचने का तीसरा टेस्ट है जिससे पेशाब निकलने की मात्रा चेक की जाती है।किडनी कमजोर होते ही ४०-५०% तक आ जाती है
किडनी ख़राब होने के अधिकांश मामले तीन कारणो से होते है-अनियंत्रित डायबिटिज,शरीर में खून की कमी और अधिक ब्लड प्रेशर रहना। ऐसे में डायबिटीज़ , ब्लड प्रेशर और खून की कमी को ठीक करते ही किडनी काम करने लग जाता है
पुरुषों में लम्बे समय तक प्रोस्टेेेेट और यूरिन में इनफैकशन चौथा कारण है।यूरिन इनफैकशन का बार बार होना किडनी ठीक होने में पांचवीं बाधा है।ऐसे में सही एंटीबायोटिक का कोर्स दिया जाता है।दवा के असफल होने पर मशीन से किडनी को सपोर्ट देने के लिए डायलिसिस मशीन से खून की सफाई की जाती हैं।

Dr. S Kumar........
 
Home
About
Blog
Contact
FAQ