नवजात शिशु में पीलिया
Mon, 26 Aug 2024
89 Views

Dr.S Kumar......................
90%शिशुओं को जन्म के तुरंत बाद चेहरा, नाखून और आंख पीले हो जाते है।बच्चे को अधिक देर नींद आती है। रक्त जांच में विलुरूबिन बढ़ा हुआ आता है।इसे निओनेटल जॉंन्डिस (नवजात शिशु में पीलिया) कहते है

यह हानि रहित बिमारी हैं।जो बिलिरुबिन के बाहर नही निकलने के कारण होता है।ऐसे पीलिया१४ दिनों में अपने आप ठीक हो जाता है।

इलाज के लिए शिशु को झूला मे रखकर सूर्य की रोशनी मे रखनी चाहिए। अस्पतालों मे फोटो थैरेपी दिया जाता है।शिशु को नीले रंग के प्रकाश के अन्दर रखा जाता है।जिससे बिलुरूबिन टुट कर शरीर से बाहर आ जाता है और शिशु पीलिया से मुक्त हो जाता है।

कई बार लीवर को उतेजित करने की दवा देते है।माॅ द्धारा बार बार स्तन पान कराने से पीलिया कम होता है।2 हफ्तों बाद इस प्रक्रिया से यदि पीलिया ठीक न हो तो चिकित्सक मेटाबॉलिक स्क्रीन गेलेक्टोसेमिया तथा हाइपोथाइरॉइडिज़्म की जांच की जाती है।

Dr.S Kumar
 
Home
About
Blog
Contact
FAQ