शुरू कर ले ये बिजनेस अंधाधुंध होगी कमाई
Tue, 10 Dec 2024
41 Views

Say Yes to New Adventures

"खासकर युवाओं के बीच स्टाइलिश मोबाइल कवर और आधुनिक गैजेट्स (gadgets) की डिमांड अधिक है।  कवर, ईयरफोन, पावर बैंक और चार्जर जैसी चीजें रोजमर्रा की जरूरत बन चुकी हैं।

अगर आप दुकान खोलने की सोच रहे हैं, तो बाजार, मोबाइल शॉप्स के आसपास, या मॉल जैसी जगहों पर दुकान लेना फायदेमंद रहेगा। ऐसी जगहें चुनें जहां लोगों का आना-जाना ज्यादा हो। वहीं, अगर आप घर से बिजनेस करना चाहते हैं, तो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स (platforms) का इस्तेमाल करें और लोकल ग्राहकों (local customers) तक अपनी पहुंच बनाएं।इन सामानों की पड़ेगी जरूरतइस बिजनेस के लिए आपको मोबाइल कवर (mobile covers), चार्जर (chargers), टेम्पर्ड ग्लास (tempered glass), ईयरफोन (earphones), पॉप सॉकेट (pop sockets), और पावर बैंक (power banks) जैसे प्रोडक्ट्स (products) चाहिए। इसके अलावा डिस्प्ले स्टैंड (display stands), पैकेजिंग बैग (packaging bags) और कैश काउंटर (cash counter) जैसी चीजें भी जरूरी होंगी। आप लोकल होलसेल मार्केट (wholesale market) से या ऑनलाइन सप्लायर्स (online suppliers) से ये सामान मंगवा सकते हैं।इतनी लगेगी लागतछोटे पैमाने पर बिजनेस शुरू करने के लिए आपको ₹20,000 से ₹50,000 की लागत आएगी। अगर आप बड़े स्तर पर यह काम करना चाहते हैं, तो ₹1,00,000 से ₹2,00,000 तक का बजट रखें। इसमें दुकान का किराया (rent), प्रोडक्ट्स की खरीदारी, और अन्य खर्चे शामिल हैं।इतना होगा मुनाफामोबाइल एक्सेसरीज़ बिजनेस में मुनाफा 30% से 50% तक होता है। अगर आप ₹1,00,000 का सामान बेचते हैं, तो आपको ₹30,000 से ₹50,000 का फायदा हो सकता है। शुरुआती महीनों में ₹10,000 से ₹30,000 की कमाई आसानी से हो सकती है। 

जैसे-जैसे ग्राहक (customers) बढ़ेंगे, कमाई भी बढ़ेगी।ऐसे करें मार्केटिंगअपने बिजनेस की मार्केटिंग के लिए ऑफलाइन (offline) और ऑनलाइन (online) दोनों तरीकों का इस्तेमाल करें। अगर आप दुकान चला रहे हैं, तो दुकान के बाहर डिस्प्ले (display) लगाएं और ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए ऑफर (offers) और डिस्काउंट (discounts) दें। वहीं, ऑनलाइन मार्केटिंग (online marketing) के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (social media platforms) जैसे फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) का इस्तेमाल करें। व्हाट्सऐप ग्रुप (WhatsApp groups) बनाकर अपने प्रोडक्ट्स की तस्वीरें और ऑफर साझा करें।

By Amit

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ