पैर और अगूॅठे में दर्द के अलग-अलग कारण होते हैं
Wed, 04 Sep 2024
91 Views

पैर और अगूॅठे में दर्द के अलग-अलग कारण होते हैं और हर स्थिति का उपचार भी अलग होता है।
* पैरौ का सुन्न पड़ना या भर्रा जाना हैं डायबिटीज या नर्व सिस्टम में खराबी के संकेत हैं।शुगर को कन्ट्रोल कर विटामिन बी१२ के सेवन से ऐसे दर्द ठीक हो जाते है।
* पंजों में सूजन होने पर एनीमिया और किडनी की समस्या का संकेत मिलता है।
* पूरे पैर में दर्द और कनकनाहट का मतलब शरीर में विटामिन डी और कैल्शियम की कमी है।ऐसी हालत में विटामिन डी ३की टैबलेट ४महीने तक लेनी चाहिए।
* पैरों का रंग बदलना शरीर में रक्त प्रवाह ठीक से काम न करने की वजह से होता है। इससे गैंगरीन और मधुमेह जैसी समस्या हो सकती है।
* एड़ियों में दर्द यानी कैलकेनियम पेन में विशेष तरह के मोटे और गद्देदार जूते या चप्पल पहनने के सलाह दिए जाते है और खाली पैर रहना वर्जित होता है।
* पैर के अंगूठों में सूजन होने पर शरीर में यूरिक एसिड के बढ़ने के कारण होता है। दवाओं से यह पूरी तरह ठीक हो जाता है
Dr. S Kumar.........

Dr. S Kumar.........
 
Home
About
Blog
Contact
FAQ