'तुम्बाड' की री-रिलीज का ट्रेलर जारी, जानें बड़े पर्दे पर दोबारा कब आ रही ये मास्टरपीस फिल्म
Thu, 05 Sep 2024
84 Views

'तुम्बाड' अपनी री-रिलीज के लिए तैयार है. ऐसे में सोहम शाह ने आज 4 सितंबर को फिल्म का एक नया ट्रेलर जारी किया है. 2018 में आई इस फिल्म ने जबरदस्त असर छोड़ा था, और यह नया ट्रेलर दिखाता है कि क्यों यह आज भी खास है. बीते कई दिनों से फिल्म तुम्बाड चर्चा में बनी हुई है, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चर्चा में हैं. फिल्म की भयानक और कल्पनाशील दुनिया में ले जाता है, जहां हॉरर और फैंटेसी का अनोखा मेल देखने को मिलता है. फिल्म का सुंदर डिजाइन और साउंड को ट्रेलर में बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है, जो दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ाता है.इस री-रिलीज के साथ, पुरानी फैंस और नए दर्शकों को 'तुम्बाड' का अनुभव करने का एक नया मौका मिलेगा. फिल्म ने 64वें फिल्मफेयर अवार्ड्स में कई पुरस्कार जीते थे, और यह 75वें वेनिस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पहली बार प्रदर्शित हुई थी.इस फिल्म का निर्माण सोहम शाह, आन्नंद एल. राय, मुकेश शाह और अमिता शाह ने किया है. फिल्म में सोहम शाह, ज्योति माल्शे और अनिता दाते केलकर के शानदार प्रदर्शन के लिए जानी जाती है.'तुम्बाड' 2024 में किसी OTT प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध नहीं है, इसलिए इसे सिनेमाघर में ही देख सकते हैं. 13 सितंबर 2024 को याद रखें और ट्रेलर देखकर जानिए कि 'तुम्बाड' क्यों एक अनोखी फिल्म है.

mr. nikhil raj

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ