महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर एकनाथ शिंदे का दावा
Sun, 18 Aug 2024
105 Views

Say Yes to New Adventures

"Lorem Ipsum has been the industry's standard dummy text ever since the 1500s." — James Chapman

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा करते हुए कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति सरकार निर्णायक बहुमत के साथ जीतकर सत्ता में वापिस आएगी। गौरतलब है कि 288 विधानसभा सीटों वाले महाराष्ट्र में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं।

एकनाथ शिंदे ने समाचार एजेंसी एएनआई के दिए इंटरव्यू में कहा, 'हम महाराष्ट्र (विधानसभा चुनाव) जीतने जा रहे हैं। मैं यह विश्वास के साथ कह रहा हूं। महायुति सरकार प्रचंड बहुमत से जीतेगी।' साथ ही शिंदे ने शुरुआती ढाई साल में सत्ता में रही उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि महा विकास अघाड़ी (एमवीए) का प्रदर्शन बेहद खराब रहा।

Report 
Akash Kumar 

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ