गुजरात में भारी बारिश से बाढ़ के हालात हो गए
Thu, 29 Aug 2024
78 Views

"गुजरात में भारी बारिश से बाढ़ के हालात हो गए हैं। आम जनजीवन व्यस्त होने के बाद भी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने गुजरात के 11 जिलों के लिए रेड अलर्ट और कुछ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। हालात ये हैं कि बाढ़ के बावजूद लगातार बारिश हो रही है।

 हादसों में 30 लोगों की मौत हो गई है। इसी बीच भारतीय वायुसेना लोगों को सुरक्षित निकालने में लगातार मदद कर रही है। एयरफोर्स के एक हेलिकॉप्टर ने गुरुवार को द्वारका से चार लोगों का रेस्क्यू किया। आखिर गुजरात में इतनी बारिश की वजह क्या है। मौसम विज्ञानियों और पर्यावरणविदों ने बताया कि गुजरात में इतनी बारिश क्यों हो रही है।

सेना की 6 टुकड़ियां युद्धस्तर पर प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। बाढ़ग्रस्त इलाकों से करीब 18 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। बुधवार को भी राज्य के कुछ इलाकों में भारी बारिश हुई। बारिश के कारण राज्य की नदियां उफान पर हैं। राहत और बचाव कार्य के लिए सेना के साथ ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, भारतीय वायु सेना और भारतीय तट रक्षक बल भी राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है।

Reporter
Sunny

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ