कर्नाटक में वाहन के पलटने से तीन छात्रों समेत चार लोगों की मौत
Wed, 22 Jan 2025
0 Views

कर्नाटक

"कर्नाटक के रायचूर और यल्लापुरा से एक सड़क हादसे की खबर

रायचूर में एक वाहन के पलटने से तीन छात्रों समेत चार लोगों की मौत हो गई और दस अन्य लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सिंधनूर पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया। 

संस्कृत पाठशाला के छात्रों को ले जा रहा था जो नरहरि मंदिर में पूजा करने के लिए हम्पी की तीर्थयात्रा पर थे। पुलिस ने बताया कि हादसा सिंधनूर में अरागिनमारा कैंप के पास हुआ। मृत छात्रों की पहचान आर्यवंदन (18), सुचींद्र (22) और अभिलाष (20) के रूप में हुई है। इस हादसे में ड्राइवर शिवा (24) की भी जान चली गई। 10 घायल लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  साथ ही शवों को शवगृह में और घायलों को अस्पताल पहुंचा गया।

By Dilip ji




Related News India :

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ