बॉम्बे हाईकोर्ट ने बदलापुर यौन उत्पीड़न मामले का लिया संज्ञान
Thu, 22 Aug 2024
69 Views

"महाराष्ट्र के बदलापुर में दो नाबालिग बच्चियों के साथ हुए दरिंदगी का स्वतः संज्ञान लिया है। हाई कोर्ट ने नाबालिग बच्चियों पर अत्याचार के मामले में गुरुवार (22 अगस्त) को अर्जेंट सुनवाई करने का फैसला किया है। जस्टिस रेवती मोहिते डेरे और जस्टिस पृथ्वीराज चव्हाण की बेंच सुबह 1030 बजे मामले की सुनवाई करेगी।

महाराष्ट्र के बदलापुर में दो नाबालिग बच्चियों के यौन शोषण के मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है। मामले की सुनवाई आज जस्टिस रेवती मोहिते डेरे और जस्टिस पृथ्वीराज चव्हाण की खंडपीठ करेगी। बदलापुर में एक स्कूल में सफाईकर्मी पर दो बच्चियों का यौन शोषण करने के आरोप लगे हैं।इस घटना को लेकर क्षेत्र के लोगों का गुस्सा फूटा है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर लोग धरने पर बैठे हुए हैं।

12/13 अगस्त को मुंबई के पड़ोसी जिले ठाणे के एक शहर बदलापुर के एक स्कूल में दो छोटी बच्चियों के यौन शोषण का मामला सामने आने के बाद मंगलवार को बदलापुर में करीब-करीब पूरे दिन प्रदर्शन चलता रहा। रेलवे स्टेशन पर भी प्रदर्शनकारियों ने ट्रेनों का आवागमन अवरुद्ध कर दिया था।

Reporter
Amit Patil

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ