बेंगलुरु में सुबह की सैर पर निकली बुजुर्ग महिला पर 10, 12 कुत्तों के झुंड ने किया हमला
Wed, 28 Aug 2024
"बेंगलुरु में बुधवार के एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां अपने घर के पास सुबह की सैर पर निकली एक 76 साल की सेवानिवृत्त शिक्षिका पर आवारा कुत्तों के एक झुंड ने हमला करके मार डाला।
पुलिस ने बताया कि मृत्तिका की पहचान राजदुलारी सिन्हा के रूप में हुई है। सिन्हा के ऊपर सुबह करीब 6.30 बजे जलाहल्ली स्थित एयरफोर्स ईस्ट 7वें आवासीय कैंप के ग्राउंड में 10-12 कुत्तों ने अचानक हमला कर दिया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गंगम्मा गुडी पुलिस थाने में अप्राकृतिक मौत का केस दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि कुत्तों के हमले के बाद राजदुलारी सिन्हा को कई गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उनकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।
Reporter
Baba