कार की दुर्घटना
Mon, 26 Aug 2024
कार की दुर्घटना के दौरान मुड़े हुए घुटने का डैश्बोर्ड से टकरा जाने और खिलाड़ीयो का घुटने के बल गिर जाने के बाद घुटने का घायल होना स्वाभाविक है। इसे पीसीएल इंजुरी कहते हैं ।कितने भी दर्द की गोली ले ले घुटने में दर्द, सूजन कम नहीं होता है और घुटना अस्थिर हो जाता है। चलने के दौरान ऐसा महसूस होता है मानो घुटना फड़ा फड़ कर बाहर निकल जाएगा।ऐसे चोट को हड्डी रोग विशेषज्ञ एक विशेष आप्रेशन द्वारा ठीक करते है जिसे पीसीएल रिकंस्ट्रक्शन कहते हैं।
घुटना महत्वपूर्ण अंग है जहां जांघ और पिंडलियों की हड्डियों का मिलन होता है ।चार तरह के लिगामेंट मजबूत रस्सी की तरह दोनों हड्डियों को बांध कर इतनी ताकत देते हैं कि आदमी अपने शरीर का वजन घुटने पर रखकर पहाड़ पर भी चढ़ जाता है।पैरों को मोड़ने और घुटने के स्थिर रखने के लिए जिस रस्सी की जरूरत होती है उसे पीसीएल लिगामेंट कहते है।
पीसीएल रिकंस्ट्रक्शन हाई टेक सर्जरी है जो आर्थोस्कोप मशीन द्वारा छोटे चीरा लगाकर किया जाता है।सबसे पहले जांघ के पास के मांसपेशियों को काटकर नए पीसीएल का निर्माण किया जाता है जिसे खराब पीसीएल की जगह पर लगा दिया जाता है।
सर्जरी के बाद कुछेक महीने तक मरीज को इनफैक्शन से बचाने के लिए एंटीबायोटिक का सेवन करना होता है। एक माह के बाद मरीज सहारा लेकर घर के अन्दर चलने फिरने लगता है जबकि सामान्य रूप से चलने फिरने में ८से १२ माह लग जाते हैं।
DR. S. KUMAR.....
DR. S. KUMAR.....