मुंह में लाल रॅग के छालों और छोटे छोटे दानो के निकलने की समस्या
Wed, 04 Sep 2024
68 Views

मुंह में लाल रॅग के छालों और छोटे छोटे दानो के निकलने की समस्या को एसटौ मेटाइटिश कहते है।
एसटौमेटाइटिश मुख्य रूप से पाचन या पेट कि समस्या है जो १)मसालेदार भोजन करने २) ज्यादा गर्म दूध,चाय और काॅफी पीने ३) दांतों की ठीक प्रकार सफाई न करने ४)अधिक एसिडिक खाद्य पदार्थों का सेवन करने५) शरीर में विटामिन बी और कम खून के कारण और 6)उंचे और टेढ़े मेढे दाॅत से होता है।
एसटौमेटाइटिश के इलाज करने के लिए मेट्रोजिल,ऐमपिसिलीन और जाइलोकेन ओरल सोलयुशन दिन मे चार बार लगाना चाहिए।ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पानी पीना चाहिए ताकि पेट साफ रहे। ठंढे पानी से दिन में चार पांच बार कुल्ला करना चाहिए। सख्त और कड़े भोजन एक माह तक नही खाना चाहिए।

DR. S Kumar.........

DR. S Kumar.........


 
Home
About
Blog
Contact
FAQ