फर्जी पार्सल भेज कर एक महिला के खाते से एक लाख 45 हजार रुपये पार कर दिए
Thu, 05 Sep 2024
51 Views

"साइबर अपराधियों ने ठगी के लिए अब नया दांव अपनाना शुरू किया है। ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर फेक पार्सल भेज कर लोगों को ठगा जा रहा है। अयोध्‍या में ऐसा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। फर्जी पार्सल भेज कर एक महिला के खाते से एक लाख 45 हजार रुपये पार कर दिए गए। मह‍िला ने साइबर क्राइम थाने में र‍िपोर्ट दर्ज कराई है।

अगर आप के घर कोई अनचाहा पार्सल आ जाए तो कतई रिसीव न करें। पार्सल लाने वाला कितना भी हेल्पलाइन पर बात करने के लिए बोले, लेक‍िन मत करिये। यदि आप ने उसका कहा मान कर बातचीत की तो अपनी जमा पूंजी गंवा बैठेंगे। साइबर अपराधियों ने ठगी के लिए अब नया दांव अपनाना शुरू किया है। ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर फेक पार्सल भेज कर लोगों को ठगा जा रहा है। शहर में ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है, जिसमें फर्जी पार्सल भेज कर एक महिला के खाते से एक लाख 45 हजार रुपये पार कर दिए गए। इसकी प्राथमिकी साइबर क्राइम थाने में दर्ज कराई गई है।

घटना चार अगस्त की है। गद्दोपुर निवासी एक महिला के घर एक युवक कोरियर लेकर पहुंचा। महिला ने उसे बताया कि उसने कोई आर्डर नहीं किया है। इसके बाद युवक ने पार्सल भेजने वाले ग्लोरोड कस्टमर केयर से बात करके पार्सल वापस कराने के लिए कहा।

Reporter
fulchand




Related News India :

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ