रामपुर जिले के सैफनी थाना क्षेत्र में गन्ने के खेत में युवक की सिर कटी लाश मिली
Wed, 11 Sep 2024
"रामपुर जिले के सैफनी थाना क्षेत्र में गन्ने के खेत में युवक की सिर कटी लाश मिली है। नग्नावस्था में बिना सिर की लाश से सनसनी फैल गई।
सूचना पर पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र और अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी की। फारेंसिक टीम को बुला लिया।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक की पहचान हो गई है। मृतक मुरादाबाद जिले के थाना बिलारी क्षेत्र के सहसपुर का रहने वाला 22 वर्षीय शानू पुत्र साबिर था। उसकी सैफनी में ननिहाल है। मृतक की पहचान उसके ममेरे भाई रेहान ने की। बाद में बिलारी से उसके स्वजन भी आ गए।
यह भी पढ़ें - पेट कि समस्या, पेट की एक साधारण सी दिखने वाली बिमारी कोलाइटिस है।
यह भी पढ़ें - पैर और अगूॅठे में दर्द के अलग-अलग कारण होते हैं , और हर स्थिति का उपचार भी अलग होता है।
Reporter
Deepak