"चकबंदी लेखपाल अमरनाथ प्रसाद को विजलेंस टीम ने 20 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया। प्रशासन ने उन्हें निलंबित कर दिया है। आरोपित लेखपाल पर पुरंदरपुर में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। विजलेंस और प्रशासन की कार्रवाई से अन्य लेखपालों और कर्मचारियों में हड़कंप मचा है। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि उच्चाधिकारियों को सूचना भेज दी गई है।
पुरन्दरपुर थाना के चौतरवा के चकबंदी लेखपाल अमरनाथ प्रसाद को विजलेंस टीम (उप्र. सतर्कता अधिष्ठान गोरखपुर की ट्रैप टीम) द्वारा 20 हजार रुपये घूस लेने के मामले में बुधवार को गिरफ्तार किए जाने के बाद प्रशासन ने अब उसे निलंबित कर दिया है।
उप्र सतर्कता अधिष्ठान गोरखपुर की ट्रैप टीम ने नौतनवां तहसील के रामजी यादव निवासी मल्हनी फुलवरिया की शिकायत पर मोहनापुर रेलवे क्रासिंग के पास से घूस लेते लेखपाल अमरनाथ प्रसाद को गिरफ्तार किया था। आरोपित लेखपाल देवरिया जिले के लार थाना के ग्राम पटना का रहने वाले हैं।
Reporter
Daya