उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में बाढ़ से हर ओर अफरातफरी का माहौल
Tue, 17 Sep 2024
62 Views

"प्रयागराज संगम नगरी के थरवई के घुरवा गांव के 11 लोग मंगलवार को एक नाव से मछली पकड़ने के लिए गंगा में गए। मंगलवार को करीब 12 बजे तेज हवा और गहरे पानी में फंस कर नाव पलट गई।  गंगा-यमुना के उफान पर होने से जनजीवन प्रभावित है। वहीं अब गंगा नदी में एक नाव पलटने से 11 लोगों की जान बाल-बाल बच गई। हवा और गहरे पानी के कारण नाव पलट गई

पुलिस के मुताबिक इन 11 लोगों में से एक ने मोबाइल से अपने परिवार के लोगों को जानकारी दी कि उनकी नाव पलट गई है और वह लोग बबूल के पेड़ का सहारा लिए हैं, उन्हें बचाया जाए। परिवार वालों से जानकारी मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीम सक्रिय हो गई।

थरवई में नाव में सवार कुल 11 लोगों में पांच लोगों में राजकुमार उम्र 30 वर्ष, सदाशिव 38 वर्ष, छनगू 41 वर्ष, अजय पाल 38 वर्ष, सुभाष 34 वर्ष, समस्त निवासी ग्राम पैगंबरपुर थाना थरवई को एन डी आर एफ की टीम द्वारा गंगा बाढ़ से सकुशल निकलकर बाहर लाया गया सभी को थरवई पुलिस दवा इलाज के लिए मौके से ले जा रही है

By News India




Related News India :

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ