ओडिशा के कटक की रहने वाली अहिल्या साहू (50 वर्ष) बेटे साधीन समेत 14 लोगों के साथ धार्मिक यात्रा पर 14 अगस्त को काशी पहुंचीं थीं। तीन दिन के लिए अयोध्या चली गईं फिर बीते शनिवार को वापस दशाश्वमेध थाना क्षेत्र में शीतला गली स्थित गंगा दर्शनम गेस्ट हाउस में ठहरी थीं। लिफ्ट में फंसने से महिला की मौत हो गई।
वाराणसी। दशाश्वमेध थाना क्षेत्र में शीतला गली स्थित गंगा दर्शनम गेस्ट हाउस के लिफ्ट में फंसने से महिला तीर्थ यात्री की मौत हो गई। पुलिस घटना की जांच कर रही है। दशाश्वमेध इंस्पेक्टर प्रमोद पांडेय के अनुसार ओडिशा के कटक की रहने वाली अहिल्या साहू (50 वर्ष) बेटे साधीन समेत 14 लोगों के साथ धार्मिक यात्रा पर 14 अगस्त को काशी पहुंचीं थीं। तीन दिन के लिए अयोध्या चली गईं फिर बीते शनिवार को वापस इसी गेस्ट हाउस में आकर तीसरे मंजिल पर स्थित कमरे में ठहरी थीं। सोमवार को विभिन्न मंदिरों में दर्शन-पूजन किया। साथ आए कुछ लोग ओडिशा चले गए थे।अहिल्या, उनके बेटे समेत आठ लोगों को रविवार को बाबतपुर हवाई अड्डे से 11.40 पर भुवनेश्वर जाने वाली फ्लाइट से वापस जाना था। इसके लिए सभी सुबह गेस्ट हाउस से बाहर आकर वाहन में सवार हो गए थे। इसी दौरान अहिल्या साहू ने शौचालय जाने की बात कही और रिसेप्शन के पास बैग रखकर तीसरे मंजिल पर स्थित कमरे की चाबी लेकर चली गईं।
उन्हें आने में देर हुई तो बेटे व अन्य लोगों को चिंता हुई। गेस्ट हाउस में जाकर तलाश किया तो अहिल्या के लिफ्ट में फंसे होने की जानकारी मिली। मैकेनिक को बुलाकर किसी तरह से लिफ्ट को खुलवाकर उन्हें बाहर निकालकर आनन-फानन में मंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के गंगा दर्शनम गेस्ट हाउस को रवि नाम का व्यक्ति संचालित करता है। उसका कहना है कि शौचालय गेस्ट हाउस में नीचे भी है, लेकिन महिला ने तीसरे मंजिल पर स्थित उस रूम में ही जाने की बात कही जिसमें ठहरी थी। महिला के लिफ्ट में होने की जानकारी पर कर्मचारियों ने सक्रियता दिखाई और बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
Reporter
Ganaga