"चांदीनगर थाना प्रभारी संजय कुमार का कहना है कि अदालत से अनुमति मिलने पर 25-25 हजार रुपये के इनामी दीपक फुर्तीला गौतम व हर्ष के मकानों पर कुर्की नोटिस चस्पा किया गया है। अदालत में पेश न होने पर मकानों की कुर्की संबंधित कार्रवाई की जाएगी। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है।
ग्राम मंसूरपुर निवासी हिस्ट्रीशीटर कविंद्र व उसके साले कुलदीप निवासी ग्राम नवीपुर (गाजियाबाद) की गत दो अगस्त की रात मंसूरपुर-खैला के जंगल में नलकूप के पास गोलियों से भूनकर हत्या की गई थी। कुलदीप के भाई एडवोकेट संदीप कुमार ने चार नामजद समेत सात व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था।
लिस मुख्य आरोपित हरेंद्र निवासी ग्राम खैला को गिरफ्तार कर चुकी है। उसने पूछताछ में पुलिस के सामने हर्ष व क्षेत्र के एक गांव के पूर्व प्रधान के बेटे का नाम लिया था। पुलिस की जांच में सामने आया कि घटना में आरोपित दीपक फुर्तीला निवासी ग्राम बालैनी, गौतम निवासी ग्राम खैला, हर्ष निवासी ग्राम डौला शामिल रहे हैं। एसपी अर्पित विजयवर्गीय तीनों आरोपितों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर पाई।चांदीनगर थाना प्रभारी संजय कुमार का कहना है कि अदालत से अनुमति मिलने पर 25-25 हजार रुपये के इनामी दीपक फुर्तीला, गौतम व हर्ष के मकानों पर कुर्की नोटिस चस्पा किया गया है। अदालत में पेश न होने पर मकानों की कुर्की संबंधित कार्रवाई की जाएगी। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है।
Reporter
Amit