पूर्वांचल में बिजली चोरी रोकने के लिए स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे
Thu, 12 Sep 2024
106 Views

"वाराणसी सहित पूरे पूर्वांचल में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य तेज हो गया है। इसके साथ ही पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक कार्यालय में जिनस कंपनी की ओर से सेंटर खोला गया है। 

यहां से गोरखपुर एवं बस्ती के स्मार्ट मीटरों की निगरानी की जाएगी।इसके लिए सर्वर रूम बनाया जा रहा है। एक एप तैयार होगा, जिससे उपभोक्ता व अधिकारी जुड़े रहेंगे। इसके द्वारा उपभोक्ता बिजली खपत की जानकारी रख सकेंगे, जिसकी निगरानी इस केंद्र से की जाएगी। इसके लिए टीम भी तैनात कर दी गई है।

यह भी पढ़ें - महिलाओ को एक शारीरिक परिवर्तन से गुजरना होता है जिसे मेनोपॉज या रजोनिवृत्ति कहा जाता है

यह भी पढ़ें - डायबीटीस रोगियों में शुगर कंट्रोल नहीं रहने पर

यह भी पढ़ें - ढलती उम्र बुढ़ापे का जिक्र

Reporter
Suraj Kuamr

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ