लखीमपुर के रुकुंदीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में तीन लोगों की अचानक मौत
Fri, 20 Sep 2024
70 Views

"यूपी   लखीमपुर   के लखीमपुर में बीती रात रुकुंदीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में तीन लोगों की मौत से गांव में बड़ी बीमारी फैलने की आशंका जताई जा रही है। 

पूरा गांव शोक की लहर में डूब चुका है। विकास खंड सदर लखीमपुर ग्राम पंचायत खानपुर में 42 वर्षीय राजाराम एक साल से पेट की बीमारी से ग्रसित थे। यहीं के 63 वर्षीय राम विलास आयु 63 भी कुछ     समय से बीमार थे और 70 साल के जमुनादीन भी करीब एक साल से पेट की ही बीमारी से परेशान रहते थे। इन तीनों की एक साथ मौत से गांव में लोग डरे और सहमे हुए हैं।

प्रधान पति दिलीप वर्मा का कहना है लोग उम्रदराज तो थे और बीमार भी चल रहे थे, लेकिन एक ही रात एक साथ मौतें ये सोचने का विषय है। कहीं कोई नई बीमारी तो नहीं पनप चुकी है, इस कारण लोग परेशान और डरे से देख रहे हैं।   

By News India

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ