बिजली विभाग ने बकाएदारों के देर रात बिजली कनेक्शन काट दिए
Fri, 06 Sep 2024
"बिजली विभाग की टीम ने गुरुवार की रात बकाएदारों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने 25 हजार रुपये के बकाएदारों के कनेक्शन काटने की कार्रवाई की।
Lइसके साथ ही रात में कनेक्शन कटने से लोगों को उमस भरी गर्मी के बीच सारी रात गुजारनी पड़ी। वहीं रात में चलाए गए इस अभियान से लोगों के बीच अफरा तफरी मची रही।
बिजली विभाग ने ने बकाएदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए देर रात उनके बिजली कनेक्शन काट दिए। इस अभियान के दौरान 25 हजार रुपये से अधिक के बकाएदारों पर कार्रवाई की गई। रात में कनेक्शन कटने से लोगों को उमस भरी गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ा। बिजली विभाग ने चेतावनी दी है कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और बकाएदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Reporter
Deepak