मजदूर बाप ने बेटे को बनाना चाहा था वकील, प्रेमिका ने रख दी ऐसी डिमांड बन गया चोर
Wed, 25 Sep 2024
74 Views

लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी में एक विधि छात्र को पुलिस ने चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। छात्र ने अपनी गर्लफ्रेंड की डिमांड पूरी करने के लिए अपने ही अपार्टमेंट में चोरियां कीं। पुलिस ने आरोपी के पास से मोबाइल लैपटॉप सोने की तीन चेन समेत अन्य माल बरामद किया। रवि ने पूछताछ में बताया कि उसके पिता मजदूरी करते हैं।

गर्लफ्रेंड की डिमांड पूरी करने के लिए विधि छात्र ने चोरियां शुरु कर दी। यह चोरी भी उसी अपार्टमेंट में करता था, जहां वह खुद ही रहता था। सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने बुधवार को राजफाश करते आरोपी को गिरफ्तार कर माल बरामद किया। एसीपी गोसाईगंज किरन यादव ने बताया कि पूछताछ की जा रही है।एसीपी ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित महराजगंज के देउवा निवासी रवि गुप्ता है। रवि एमआर गोमती ग्रींस में रहकर विधि की पढ़ाई कर रहा है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि पिता मजदूरी करते हैं। गर्लफ्रेंड ने कुछ डिमांड कर दी थी, जिन्हें वह खरीद नहीं पा रहा था।


Reporter
raj

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ