लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे युवक ने की युवती की हत्या
Fri, 23 Aug 2024
96 Views

"चित्रकूट के विद्यानगर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक युवक ने अपनी लिव-इन पार्टनर की फावड़े के बेट से मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि हत्या का कारण मनपसंद खाना न बनाना था। दोनों विद्यानगर के रामभुवन के मकान में किराए पर रहते थे। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

चित्रकूट। कोतवाली कर्वी के विद्यानगर में लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाले युवक ने युवती की फावड़े के बेट से मारकर गुरुवार की देर रात हत्या कर दी। पुलिस आरोपित को गिरफ्तार कर जांच में जुटी है। हत्या का कारण मनपसंद खाना न बनाना बताया जा रहा है।थाना राजापुर के पटना सगवारा निवासी 24 वर्षीय विजय कुमार रैदास पुत्र शंकर रैदास का 30 वर्षीय सपना देवी पुत्री प्रेम रैकवार लिव-इन रिलेशनशिप था। सपना अपने पति को छोड़ चुकी थी। विजय व सपना पति पत्नी के रूप में विद्यानगर के रामभुवन के मकान में किराए पर रहते थे।

गुरुवार को दोनों ने मुर्गा और दारू की पार्टी की थी, लेकिन विजय का खाना पसंद नहीं आया तो दोनों में कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि विजय ने पत्नी के ऊपर फावड़ा के बेट से वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।   सूचना पर महिला के पिता पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। कोतवाल उपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपित को मौके से पकड़ लिया गया है। घटना की जांच की जा रही है। दोनों के बीच मन पसंद खाना न बनाने को लेकर विवाद हुआ था।

Reporter 
Ankita   Kumari

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ