CM योगी के फैसले पर मायावती का सवाल
Thu, 26 Sep 2024
63 Views

मायावती ने एक्‍स पर गुरुवार को एक पोस्‍ट में ल‍िखा यूपी सरकार द्वारा होटल रेस्तरां ढाबों आदि में मालिक मैनेजर का नाम पता के साथ ही कैमरा लगाना अनिवार्य करने की घोषणा कावंड़ यात्रा के दौरान की ऐसी कार्रवाई की तरह ही फिर से काफी चर्चाओं में कि यह सब खाद्य सुरक्षा हेतु कम व जनता का ध्यान बांटने की चुनावी राजनीति ज्यादा है।

यूपी में खानपान की वस्तुओं में मानव अपशिष्ट या गंदी चीजों की मिलावट करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई के मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ के निर्देश को लेकर बसपा प्रमुख मायावती का र‍िएक्‍शन सामने आया है। मायावती ने इस फैसले को जनता का ध्यान बांटने की चुनावी राजनीति करार द‍िया है।

मायावती ने एक्‍स पर गुरुवार को एक पोस्‍ट में ल‍िखा, ''यूपी सरकार द्वारा होटल, रेस्तरां, ढाबों आदि में मालिक, मैनेजर का नाम, पता के साथ ही कैमरा लगाना अनिवार्य करने की घोषणा, कावंड़ यात्रा के दौरान की ऐसी कार्रवाई की तरह ही, फिर से काफी चर्चाओं में कि यह सब खाद्य सुरक्षा हेतु कम व जनता का ध्यान बांटने की चुनावी राजनीति ज्यादा। वैसे तो खासकर खाद्य पदार्थों में मिलावट आदि को लेकर पहले से ही काफी सख्त कानून मौजूद हैं, फिर भी सरकारी लापरवाही/मिलीभगत से मिलावट का बाजार हर तरफ गर्म है, किन्तु अब दुकानों पर लोगों के नाम जबरदस्ती लिखवा देने आदि से क्या मिलावट का कालाधंधा खत्म हो जाएगा?''

Reporter
raj




Related News India :

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ