आठ लाख से अधिक राशनकार्ड धारकों ने अभी भी नहीं कराई E-KYC, अब सरकार ने बढ़ाई लास्ट डेट
Mon, 30 Sep 2024
72 Views

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में 8 लाख से अधिक राशनकार्ड धारकों ने अभी तक अपना ई-केवाईसी अपडेट नहीं कराया है। अब सरकार ने इस काम को पूरा करने की आखिरी तारीख बढ़ाकर 30 सितंबर से बढ़ाकर 31 दिसंबर 2024 कर दी है। जिससे पूर्ति विभाग ने कर्मियों ने भी राहत की सांस ली है। साथ ही उपभोक्ताओं को भी अतिरिक्त समय मिल गया है।

जून 2024 से पात्र गृहस्थी व अंत्योदय राशन कार्डधारकों के मुखिया व पारिवारिक सदस्यों का ई-केवाईसी (इलेक्ट्रानिक नो योर कस्टमर) के अपडेट का काम चल रहा है जिसे सितंबर माह तक हर हाल में पूरा करना था लेकिन सर्वर डाउन की नेटवर्किंग समस्या से अभी 8 लाख 48 हजार यूनिटों का अपडेशन शेष रह गया है।

खाद्य आयुक्त सौरभ बाबू के निर्देश पर अब अपडेशन की तिथि 31 दिसंबर 2024 तक बढ़ा दी गई है। जिससे पूर्ति विभाग कर्मियों समेत उचित दर विक्रेताओं ने राहत की सांस ली है।

Reporter
sk




Related News India :

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ