सीएम योगी का ऐलान, 'माफिया को मिट्टी में मिलाएंगे, बेटियों की सुरक्षा सर्वोपरि'
Wed, 04 Sep 2024
89 Views

"सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में रोजगार मेले के शुभारंभ और विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। उन्‍होंने इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए माफियाओं को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि जो माफिया सिर उठाएगा उसे मिट्टी में मिला दिया जाएगा। बेटियों की सुरक्षा को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें छूने वालों के हाथ-पांव अलग कर दिए जाएंगे।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने विरोधियों को निशाने पर लेते हुए कहा कि हमने तय किया है कि जो माफिया सिर उठाने का काम करेंगे, उन्हें मिट्टी में मिलाने का काम करेंगे। माफिया के सामने नाक रगड़ने वाले बुलडोजर नहीं चला सकते। उसके लिए बुलडोजर जैसा दिल चाहिए। माफिया समाज का कोढ़ है, इसे निकाल फेंकेंगे।बेटियों की सुरक्षा को रेखांकित करते हुए कहा कि उन्हें छूने वालों के हाथ-पांव अलग कर दिए जाएंगे। योगी ने ये बातें रोजगार मेले के शुभारंभ एवं 633 करोड़ की 407 परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण के अवसर पर कहीं।


Reporter
raj

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ