"। 9 मार्च को होगा मतदान। बहुराज्य सहकारी समिति अधिनियम 2023 के तहत सहकारिता मंत्रालय भारत सरकार ने डीएम को रिटर्निंग आफिसर नामित किया है।
चुनाव में शामिल होने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी या प्रभारी से अनुमति लेना अनिवार्य होगा। रिटर्निंग आफिसर के पर्यवेक्षण में ही कोआपरेटिव बैंक के सीईओ चुनाव की प्रक्रिया पूरी कराएंगे।
बहुराज्य सहकारी समिति अधिनियम 2023 के अंतर्गत सहकारिता मंत्रालय भारत सरकार ने डीएम को रिटर्निंग आफिसर नामित करते हुए चुनाव से संबंधित आदेश जारी कर दिया है। यह चुनाव सहकारिता मंत्रालय भारत सरकार की गाइड लाइनों के आधार पर ही आयोजित किया जाएगा। ताकि, पारदर्शिता और विश्वसनीयता को फिर से बहाल किया जा सके।सहकारिता मंत्रालय के अनुसार दस फरवरी से चुनाव की प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी, जिसमें सदस्यों की सूची आदि फाइनल कर उनकी लिस्ट जारी होगी। नौ मार्च को आवश्यकतानुसार मतदान की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। 12 मार्च को परिणाम घोषित किया जाएगा। रेलवे कोआपरेटिव बैंक की चुनाव प्रक्रिया कई चरणों में पूरी होती है।
By Sunil Kumar